बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय में विशेष शिविर 7 से 11 नवंबर तक
हमीरपुर । रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी मनजीत सिंह ने रक्षा पेंशनरों से अपील की है कि वे सपर्श माइग्रेटड पेंशनरों की वार्षिक पहचान और सपर्श से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए डीएडी सर्विस सेंटर हमीरपुर में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सपर्श माइग्रेशन के कार्य को सुगमतापूर्वक लागू करने के लिए तथा इस संबंध में पेंशनरों को जागरुक करने के लिए रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय हमीरपुर में 7 से 11 नवंबर तक एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्षा पेंशनर इस शिविर में भाग लेकर अपने सुझाव, शिकायतें और फीडबैक पेश कर सकते हैं।