अपराध/हादसेउत्तराखंडपिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग
छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
देहरादून। पिथौरागढ़ जिले में केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है है। धारचूला पुलिस ने रविवार को आरोपी शिक्षक और पॉक्सो के एक अन्य मामले के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी शिक्षक हल्द्वानी निवासी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बीते दिनों केंद्रीय विद्यालय में तैनात हल्द्वानी निवासी शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया । पुलिस ने आरोपी, शिक्षक के खिलाफ धारा 354अ, 354ई तथा पॉक्सो एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल ने बताया कि रविवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।