बंबर ठाकुर माता श्री नैना देवी जी के दरबार पहुंचे, किया बड़ा दावा..
बिलासपुर। बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सीधे माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचे माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आधे अधूरे एम्स हॉस्पिटल के उद्घाटन, बेरोजगारी की बढ़ रही समस्या, चरम सीमा पर पहुंची महंगाई, भ्रष्टाचार और भाजपा नेताओं के झूठे वादे इन मुद्दों को लेकर वह इस बार चुनाव में उतरेंगे और क्षेत्र की जनता उनके साथ है। माता रानी का आशीर्वाद उन्होंने प्राप्त किया है निश्चित रूप से जीत उनकी होगी।
उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर और पार्टी के सर्वे के आधार पर उन्हें टिकट मिला है। इसके लिए वह प्रदेश नेतृत्व का पार्टी संगठन का आलाकमान का हार्दिक धन्यवाद करते हैं।
पूर्व विधायक कांग्रेसी नेता बंबर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस प्रकार आधे अधूरे एम्स हॉस्पिटल का उद्घाटन करवाया गया और हालात यह है कि आज आपात स्थिति में मरीजों को या तो आईजीएमसी शिमला या क्षेत्रीय हॉस्पिटल में रेफर किया जा रहा है। तो इतनी जल्दबाजी क्या थी।
उन्होंने कहा कि चुनावों के समय सिर्फ वोट बैंक के लिए भाजपा ने ऐसा किया लेकिन प्रदेश की क्षेत्र की जनता यह सब जानती है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब जरूर देगी
इस मौके पर उनके साथ टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ड्राइवर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम रतन शर्मा और युवा कांग्रेसी नेता पूर्व प्रदेश सलाहकार युवा कांग्रेस आदित्य गौतम , सुरेश कुमार, भूपेंद्र बिलासपुरिया भी मौजूद थे।