अपराध/हादसे
हिमाचल : पिकअप पर पलटा कंटेनर, एक की मौत, 4 जख्मी
नाहन। शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में शिमला के कुमारसैन के रहने वाले 24 वर्षीय पिकअप चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जबकि 4 जख्मी हुए है।
जानकारी के मुताबिक उतराई में पांवटा साहिब की तरफ जा रहा कंटेनर नवोदय स्कूल के समीप नीचे से आ रही पिकअप पर पलट गया। हादसे में पिकअप चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा कंटेनर के चालक व परिचालक को भी रेस्क्यू करने के बाद मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया। हादसे के बाद कालाअंब-देहरादून हाईवे पर ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए बाधित हुआ।