सांप को भूख लगी तो निगल लिया दूसरा जिंदा सांप; वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

वायरल वीडियो
सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे वीडियो में जो नज़ारा दिख रहा है, वो लोगों को काफी हैरान कर रहा है। इस हैरतअंगेज वीडियो में एक लाल रंग के मुंह वाला सांप जंगल में दूसरे सांप का शिकार कर उसे जिंदा निगलते देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक लाल रंग के मुंह वाला खूंखार जहरीला सांप जंगल के बीच एक दूसरे सांप का शिकार करता दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं, मगर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
रौंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में जो नज़ारा दिख रहा है, वो अच्छे-अच्छों की हालत खराब कर रहा है। इस हैरतअंगेज वीडियो में एक लाल रंग के मुंह वाला सांप जंगल में दूसरे सांप का शिकार कर उसे जिंदा निगलते देखा जा रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं. एक सांप देखते ही देखते दूसरे सांप को पूरा का पूरा निगल जाता है और वीडियो को देखने वाले सन्न रह जाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो एनिमल पिक्स नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने देखा है।
View this post on Instagram