शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
विवेक हाजरी होंगे जिला मण्डी बैडमैटन संघ के नए अध्यक्ष

मंडी। गत दिन जिल मण्डी बैडमिंटन संघ की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से जल शक्ति विभाग मंडल मण्डी के अधिषाषी अभियंता विवेक हाजरी को जिला मण्डी बैडमैटन संघ का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विवेक हाजरी ने जिला बैडमिंटन संघ का अघ्यक्ष चुनने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कार्यकारणी के सभी सदस्यों से
अपनी समस्याओं को उन्हें सौपने का आग्रह किया ताकि उनकी मांगों को प्रशासन के ध्यान में लाया जा सका। उन्होंने कहा कि जिला बैडमिंटन संघ की आय के साधनों को बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जाऐंगे ताकि अधिक से अधिक मेधावी बच्चों को प्रषिक्षित कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा सके।