कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कांगड़ाः 25 लाख की लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

धर्मशाला। प्रदेश में बेहतर, सुगम और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण  पर 2752 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। आज सोमवार को  शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत परेई में रविवार को  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने 25 लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र महिला मंडल व सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के उपरांत बोल रहीं थी। सरवीण चौधरी   ने  कहा कि  हलके में समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित बनाया गया है तथा करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और सड़कों के विस्तार तथा सुधार पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य उप केन्द्र के खुलने से 7 गाँव के लगभग 4000 लोग  लाभान्वित होंगे। सरवीण ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से छूटे लोगों को भी निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं के तहत राज्य के 4.57 लाख लोगों के निःशुल्क इलाज पर 472.88 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों एवं दुर्घटनाओं के कारण बिस्तर पर असहाय पड़े लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने एक विशेष पहल करते हुए मुख्यमंत्री सहारा योजना आरंभ करके इन असहाय लोगों के लिए प्रतिमाह 3000 रुपये का प्रावधान किया है। प्रदेश में इस योजना के 20,000 से अधिक लाभार्थियों को 80 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।


गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने सहारा योजना आरम्भ की हैः सरवीण

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 से घटाकर 70 वर्ष कर दी थी, अब इसे पुनः घटा कर 60 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने सहारा योजना आरम्भ की है। ।उन्होंने  कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जिससे प्रदेश की लाखों महिला यात्री लाभान्वित हो रही हैं।उन्होंने प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल न लेने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने की भी घोषणा की, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे।


शगुन योजना के अन्तर्गत 31,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रहीः सरवीण

उन्होंने  कहा कि शगुन योजना के अन्तर्गत 31,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से अभी तक प्रदेश में 6,626 बेटियों की शादी पर लगभग 20.54 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ही बेसहारा लड़कियों के विवाह पर दिए जाने वाले अनुदान को वर्तमान प्रदेश सरकार ने 31,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया है। विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत भी प्रदेश सरकार 65,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस मौके पर अपने संबोधन में सरवीण चैधरी ने परेई पंचायत में हुए विकास बारे  बताया कि सद्दू से परेई सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 40 लाख की राशि व्यय की जा रही है जिस पर 50 मीटर लंबा पुल भी निर्मित किया जा रहा है । इस सड़क का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है । इसके अतिरिक्त परेई सड़क पर 10 लाख से निर्मित  छः मीटर स्पेन वाला कलर्वट, बजरेहड़ गांव में चार लाख से और  परेई स्कूल में 10 लाख की लागत से इंटरलाॅक टाईलें बिछाई गई ।


इसी प्रकार दस लाख की लागत से रैत हरनेरा सड़क को पक्का किया गया है । उन्होने बताया कि महिला मंडल बझरेहड़ के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसका कार्य प्रगति पर है । इससे पहले उन्होने  ग्राम पंचायत झरेड़ के वार्ड नंबर चार में जागृति महिला मंडल भवन और  वार्ड नंबर में दो सामुदायिक भवन का भी लोकापर्ण किया गया। मंत्री महोदया ने बजरेहड़ में महिला मंडल भवन की छत डालने के लिए 1 लाख 50 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर  झरेड व परेई  के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अनमोल,  बीएमओ डॉ हरिन्दर पाल् सिंह , एसडीओलोकनिवि बलबीत, बीएमओ  जेई लोकनिवि अग्नेश , पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी चौधरी , झरेड प्रधान अरुण कुमार, उपप्रधान  बरियाम सिंह , प्रधान परेई राजेश रिंकू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button