हिमाचल : आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट, जानिये कहां बरसेंगे मेघ
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश होने का अंदेशा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लाहौल स्पीति, ऊना, हमीरपुर व किन्नौर को छोड़ बाकी जिलों में आंधी और भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्यम पहाड़ी इलाकों में आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन व बिलासपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने कहा है कि ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं आंधी के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है।
गौरतलब है कि इस मानसून सीजन में जिला कांगड़ा, चंबा और मंडी में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।