राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं ने मनवाया जीत का लोहा
घुमारवीं। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक घूमारवीं में अंडर फोर्टीन गर्ल्स टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ। इसमें कन्या विद्यालय घूमारवीं की छात्राओं का खेलों में शानदार प्रदर्शन रहा और मार्च पास्ट की ट्रॉफी प्राप्त की। उसके साथ – साथ स्वस्तिका ने रिद्मिक योग में प्रथम स्थान प्राप्त किया व स्वस्तिका का चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ।
वहीं जूडो में 40 kg भार से नवम कक्षा की मन्नत ने प्रथम स्थान और शगुन भाटिया 40+ kg के भार से दूसरा स्थान प्राप्त किया। मन्नत का चयन राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ। सातवीं कक्षा की मन्नत शर्मा ने डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया और सातवीं कक्षा की पलक शर्मा ने डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया दोनों ही छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ। आठवीं कक्षा की शिवानी शर्मा ने 600 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान और लॉन्ग जंप में तीसरा स्थान प्राप्त किया व शिवानी शर्मा का चयन भी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ। सफलता के इस दौर में बैडमिंटन की बच्चियों आठवीं कक्षा की दिव्यांशी, नवमी कक्षा की मन्नत और शमा परवीन ने भी बैडमिंटन रन की ट्रॉफी प्राप्त की और बच्ची शमा परवीन का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ|इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा ने बच्चो को बधाई दी और उनके उजबल भबिष्य की कामना की ओर आगे भी ऐसी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता ने भी अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी।