बिलासपुर : मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत बम्म में सुनी जनसमस्याएं, मौके पर ही किया कइयों का निदान
बिलासपुर । घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान गत साढ़े 4 वर्षों में 200 से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। यह वाक्य खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज ग्राम पंचायत बम्म में जनसमस्याओं का निवारण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। सड़कों के निर्माण से-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि सड़क के विकास का द्वार होती है और जिस क्षेत्र में सड़क के पहुंचती है उस क्षेत्र का विकास होना शुरु हो जाता है। इसीलिए प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हिमाचल के हर गांवों को सड़कों से जोड़ा जाए।
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि हिमाचल के 3 लाख 40 हजार परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत विभाग की ओर से निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है। इसके अतिरिक्त सरकार ने सभी परिवारों को 2 अतिरिक्त निशुल्क गैस सिलेंडर के रिफिल देने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिला में 19434 परिवारों को जबकि घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4668 परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है।
इस अवसर पर मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत बम्म में जन समस्याएं सुनी और मौके पर ही लोगों के जन समस्याओं का निदान करते हुए बताया कि इस पंचायत में युवक मंडल भवन के निर्माण में 3 लाख की राशि जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त नंदलाल के घर से रामनाथ के घर तक की ओर रास्ते के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत में महिला मंडल भवन टांडा के निर्माण में 1 लाख 70 हजार रुपए की राशि व्यय किए जाएगे। जबकि कला देवी के घर से पीपलू तक लिंक रोड बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि से कार्य पूर्ण हो चुका है और बम्म पंचायत को जोड़ने वाली लिंक रोड के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए सडक मरम्मत के लिए जारी किए गए है, जिसका कार्य भी पूरा हो चुका है। लिंक रोड दुर्ग नाला से गांव ठाना की ओर व मुख्य सड़क से गांव ठाना तक की सड़क के लिए 1 लाख रुपए व्यय किया है जबकि लिंक रोड लिंडी खड़ से गलाह तक के लिए 2 लाख रुपए व्यय कर कार्य पूरा किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत आयु सीमा 70 वर्ष से 60 वर्ष करने के बाद बम्म पंचायत के लगभग 60 से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिला हैै। गत साढे 4 वर्षों के दौरान घण्डालवी में 5 करोड रुपए की लागत से नए कॉलेज भवन का निर्माण कर कक्षाएं भी शुरू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त द्रुंग खड्ड पर पुल का निर्माण किया गया जिससे इस क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के लोगों को इसका सीधा लाभ मिला है।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष हेमराज शर्मा, प्रधान मनीष कुमार, प्रधान हठवाड़ राजेंद्र ठाकुर, उप प्रधान संजय शर्मा, वार्ड सदस्य रचना देवी, यूथ क्लब प्रधान राकेश कुमार, सचिव प्रवेश, महिला मंडल प्रधान रजनी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।