विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता अनुपालना के लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन

कुल्लू। आगामी महीनों में विधानसभा चुनावों के मध्यनजर आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/उपायुक्त कुल्लू की ओर से कार्यालय आदेश जारी किए गए हैं। कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि सभी राजनीतिक दल, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करें। कमेटी चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रभावी मानी जाएगी। चुनावों की घोषणा के तुरंत पश्चात कमेटी की पहली बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा आवश्यकता अनुसार कमेटी की बैठक की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग कमेटी के अध्यक्ष होंगे। जिला के पुलिस अधीक्षक, एडीएम, सीएमओ, एसई 6वां वृत कुल्लू, एसई आईपीएच कुल्लू, एसई एचपीएसईबीएल, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा कुल्लू, अरण्यपाल कुल्लू, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू, जिला राजस्व अधिकारी कुल्लू, जिला लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू, जिला में मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव और सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी इस कमेटी के सदस्य होंगे।