बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर : बम्ब पंचायत में विभिन्न विकास कार्याे पर खर्च किये जा रहे 53 लाख : गर्ग

बिलासपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता  मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत बम्म के गांव ठाणा में जनसमस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मोके पर ही कर दिया गया। उन्होने इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि बम्ब पंचायत में लगभग 25 लाख रूपये विभिन्न विकास कार्यो पर खर्च किये जा रहे है जिसके तहत 14 कार्याें मे से 9 कार्य पुर्ण कर लिए गये है जबकि शेष 5 कार्य प्रगति पर है। उन्होने कहा कि निर्माण युवक मण्डल बम के लिए 3 लाख, निर्माण रास्ता नन्दलाल के घर से रामनाथ के घर की ओर के लिए एक लाख, कार्यपुर्ति महिला मण्डल भवन डालटा के लिए 1 लाख 70 हजार रूपये, मुरम्मत लिंक रोड कंला देवी के घर से पिपलू की ओर 1 लाख 20 हजार रूपये, मुरम्मत लिंक रोड बम्ब के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, मुरम्मत सडक मार्ग नन्दलाल के घर से बगसी राम गांव घढाई ब्रहमडी ओर 2 लाख रूपये, मुरम्मत लिंक रोड जबलू घाट से रगाडा बस्ती की ओर 2 लाख 39 हजार 200 रूपये, निर्माण समशान घाट बम्ब के लिए 1 लाख रूपये, लिंक रोड भिडींघाट से भिंडघराड गला की ओर 2 लाख रूपये, सुरक्षा दिवार महिला मण्डल घडाह के लिए 75 हजार, लिंक रोड धुरगनाला से गांव साडा की ओर 2 लाख रूपये, निर्माण रास्ता मुख्य सडक से गांव ठाणा की ओर एक लाख रूपये, निर्माण रास्ता नन्दलाल के घर से बंशी राम के घर की साइड गलाई की ओर 1 लाख 63 हजार 973 रूपये, निर्माण लिंक रोड से पिपलूघाट से नघाडा पनसारी बस्ती की ओर 2 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है।




उन्होने बताया कि बम्म से डिपर सड़क 18 लाख रु जे साथ खड्ड का चौनेलाइजेशन कार्य किया जा रहा है । गाह से गलाही सड़क पर 8 लाख खर्च किए गए उन्होंने बताया कि गांव ठाणा की सड़क की समस्य को 2 लाख रु खर्च किए उन्होने बताया कि बम्ब द्रोखड पुल और बाणदाघाट से लेकर तलावंटांडा की सुविधा भी की गई है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में विकास की रफ्तार धीमी जरूर हुई है परन्तु इसे रूकने नही दिया। डबल इजन की सरकार के भागीरथी प्रयासों से देश के ओजस्वी प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर के मार्ग दर्शन, कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन के कारण हमने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा किसानों को 6 हजार रूपये प्रति वर्ष प्रति परिवार की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान की जा रही हैं और इस योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रूपये से अधिक 11 वीं किस्त भी आबंटित कर दी गई हैं।




इसके अतिरिक्त उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ तथा गृहणी सुविधा योजना के तहत 3 लाख 40 हजार से ज्यादा परिवारों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान मुनीश कुमार बार्ड सदस्य अंजना, पूर्व प्रधान ब्रम्ह दास, उपप्रधान संजय कुमार, पूर्व प्रधान बेशरिया राम, बूथ अध्यक्ष कमल प्रेम लाल , रणजीत रनोत, ग्राम केंद्र अध्यक्ष प्रदीप सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button