एम्स बिलासपुर : पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी तेज, जानिये कब आएंगे

बिलासपुर। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान बिलासपुर का कार्य अन्तिम चरण पर है, जिसके लोकापर्ण के लिए माह सितम्बर में देश के माननीय प्रधानमन्त्री का प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमन्त्री के आगमन के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए कमर कस ली है, जिसके लिए एम्स बिलासपुर में प्रशासनिक व एम्स के अधिकारियों के साथ उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।
बैठक में कार्यकारी निदेशक डा वीर सिंह नेगी ने उपायुक्त बिलासपुर को तैयारियों से सम्बन्धित पूर्ण ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से 150 बिस्तरों के साथ आईपीडी सेवाएं शुरू की जायेंगी, जिसे बाद में चरणवद्ध तरीके से 750 बिस्तरों के का कर दिया जाएगा तथा ई ब्लाक में 16 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा व ब्लड बैंक का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। इस बैठक में एस0पी0 बिलासपुर एस आर राणा द्वारा भी कानून व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त व सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा ओपीडी, प्रयोगशाला, ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन, सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई के साथ-साथ भवनों व रास्तों का जायजा लिया गया। उन्होने एम्स के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये कि वे समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।
इसके बाद उपायुक्त द्वारा चिन्हित सभा स्थल लुहणू मैदान का भी निरीक्षण किया गया। लूहणू मैदान में नालियों से पानी की निकासी, मैदान को समतल व सभायुक्त बनाने के लिए समूचित व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय,साफ-सफाई बनाये रखने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकरियों को समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने माननीय प्रधानमन्त्री के प्रवास के दौरान उनका शुभ सन्देश प्राप्त करने वाले लोगों को सभा स्थल के आस-पास व अन्य स्थनों पर पार्किंग व्यवस्था की सम्भावनाओं को तलाशते हुए गहनता से मन्थन किया।
इस अवसर पर एसपी बिलासपुर एसआर राणा कार्यकारी निदेशक एम्स डा0 वीर सिंह नेगी, डीन अकादमिक प्रो0 संजय विक्रात, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा, उप-निदेशक प्रशासन एम्स ले0 कर्नल राकेश कुमार, एमएस एम्स डा0 दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, अधिक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, डीएसपी राजकुमार, कमाण्डेंट होमगार्ड भीम सिंह जम्बाल, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राजेन्द्र सिंह जुबलानी, अधिशषी अभियन्ता जल शक्ति राकेश वैद्य, मुख्यचिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी,एमएस डा0 संजीव वर्मा, जिला खेल अधिकारी रविशंकर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।