हिमाचल : इस जगह के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा
बन्जार उपमण्डल के स्कूलों में 18 व 20 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है।

कुल्लू। बन्जार उपमण्डल के स्कूलों में 18 व 20 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबन्धन अभिकरण कुल्लु आशुतोष गर्ग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत निहित शाक्तियों का प्रयोग करते हुए बन्जार उपमण्डल के कुछ स्कूलों में 18 व 20 अगस्त को बन्द रखने के आदेश जारी किये हैं।
यह आदेश उपमण्डलाधिकारी बन्जार से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर किए गए हैं, जिसके अनुसार, हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण विभिन्न सकूलों को जोड़ने वाली सड़कें कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इन सड़कों की दशा के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को खतरा है।
अतः उपायुक्त ने आदेश जारी कर, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला गुशेणी, बठाहड़; उच्च पाठशाला शिल्ली, माध्यमिक विद्यालय सरची, तिंदर, नहीं, मझाली, गलिआड़, प्राथमिक विद्यालय फरियादी, पेखरी 1 एवं 2,तथा भंडल को उक्त तिथियों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग के सड़क मुरम्मत के प्रयासों को देखते हुए, उपरोक्त विद्यालयों के के प्रधानाचार्य को इस अवधि से पूर्व सड़कों के दुरूस्त होने पर खोलने के आदेश दिए जा सकते हैं।