शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मुख्यमंत्री ने पत्रकार की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया
शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब केसरी के ऊना जिला ब्यूरो प्रमुख सुरिंदर शर्मा की माता ब्रहमी देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ब्रहमी देवी का कल रात ऊना में निधन हो गया। वह 83 साल की थीं। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।