मशहूर गायक अभिषेक सोनी फिर धूम मचाने को तैयार, लेकर आ रहे “बंसरी वाला”
बिलासपुर। धार्मिक गायन में अपनी अलग पहचान बना चुके बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी इस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जी का “बंसरी वाला” भजन लेकर आ रहे हैं। इस भजन को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया जाएगा। श्रीकृष्ण जी के जन्म की कहानी बयां करता यह एक पौराणिक भजन है, जिसका म्यूजिक उत्तर भारत के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने तैयार किया है।
इस भजन की शूटिंग इन दिनों बिलासपुर के चमलोग में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर और गोबिंद सागर झील के पास चल रही है। जिसकी शुरुआत श्रीश्री 1008 बाबा श्री कल्याण दास जी महाराज के पात्र शिष्य बाबा कमलदास जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना करने सहित नारियल फोड़ कर की। युवा निर्देशक ईशान राजा के निर्देशन में फिल्माए जा रहे इस भजन की वीडियोग्राफी आकाश वर्मा कर रहे हैं। वहीं, निशांत कपूर, महेश बंसल, अमन त्रिवेदी और अनिल वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि यह भजन विशेष रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयार किया गया है। यह एक पौराणिक भजन है। जिसके कुछ शब्द पम्मी जी ने भी कलमबद्ध किए हैं। पूरा विश्वास है कि यह भजन दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। बताते चलें कि हिमाचल के पौराणिक भजनों को संजोए रखने में अहम भूमिका निभा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी के कई भजन रिलीज हो चुके हैं। जिनमें सांवरा.., उड़ देया पंछियां.., माता रानी तू है बड़ी प्यारी.., फकीरी.., उचिया धारा भोला बसया.., नजारा तेरे मंदरा दा.., मिट्टी दा तू पुतला.., दो हार बणाये.., भोले तेरी शादी.. व अपना कोई ना बना.. आदि भजन शामिल हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके सैंकड़ों भजन हैं, जिसमें से कई भजनों को एक मिलियन (10 लाख) से अधिक दर्शक देख चुके हैं।