घुमारवींः बाईपास निर्माण के लिए उखाड़ी सड़क; बरसात में फिसल रहे लोग

घुमारवीं। घुमारवीं के नजदीकी पुल से शहर को जाने वाला वर्षो पुराना पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण हालात ये हो गए हैं कि कोई भी राहगीर हादसे का शिकार हो सकता है। पांच माह पहले शहर के लिए बनाए जा रहे बाईपास निर्माण के कारण इस सड़क को जेसीबी से उखाड़ा गया था।
वहीं अब लोग फिसल कर गिरने से घायल हो रहे हैं। शहर के लिए किसी न किसी काम या तहसील कार्यालय के साथ-साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए लिए रोजाना सैकड़ों लोग घुमारवीं पहुंचते हैं। शहर के बाहर पुल के समीप गाड़ियां खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह होने के कारण लोग अपनी गाड़ियां यहां खड़ी करके इस रास्ते से होकर शहर व बस स्टैंड पहुंचते हैं। रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से सीढि़यां भी टूट चुकी है। बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों का इस रास्ते शहर तक पहुंचना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन इस पैदल रास्ते को टूटे हुए पांच माह के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। संबंधित विभाग को कई बार इस स्थिति से अवगत करवाने के बाद भी विभाग की नींद नही खुल रही है ।
लोगों ने बताया कि इस रास्ते को उखाड़े जाने से अब यहां से नीचे करीब 30 फुट गहरी खाई बन गई है। अगर कोई ऊपर से फिसल कर गिरता है तो सीधा खड्ड में जाकर गिरेगा। इससे किसी की भी जान को नुकसान हो सकता है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है जिस कारण बस स्टैंड से पुल की तरफ जाने वाला रास्ता खराब हो गया है लेकिन लोक निर्माण विभाग को जल्द ही इन सीढि़यों को बनाकर इस रास्ते को ठीक करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।