हिमाचल : कोरोना से एक की मौत, कांगड़ा में इतने मिले मरीज
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृृद्धि का सिलसिला जारी है। वहीं रविवार को कोरोना संक्रमण से धर्मशाला के स्लेट गोदाम से एक व्यक्ति की टांडा मैडिकल कालेज में मौत हो गई। इसके अलावा आज जिला में 24 नए मामले सामने आए हैं। वहीं नौ संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 276 पंहुच गया है।
सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में काफी दिनों के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। 47 वर्षीय मृतक धर्मशाला के स्लेट गोदाम योल से है। उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित था और टांडा मैडिकल कालेज में उपचाराधीन था। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के 24 मामले सामने आए हैं जबकि नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं।
उधर जिला में आज कोरोना के नए मामले आने के बाद अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 64681 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 276 पंहुच गई है जबकि 1249 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।