देश-दुनिया

जयमाल के दौरान स्टेज पर पहुंची प्रेमिका, हुआ जबरदस्त हंगामा

वाराणसी। वाराणसी में प्रेमिका को छोड़कर किसी अन्य युवती के साथ शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। ठीक जयमाल के दौरान प्रेमिका पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। शादी में मौजूद लोगों को अपने हाथ पर बना टैटू दिखाकर युवक की कारस्तानियों को बताया।
इसके बाद शादी रोक दी गई। युवती ने पुलिस फोर्स बुलाई तो एक-एक कर बाराती भी खिसक लिये।



वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात जौनपुर के केराकत से बारात आई थी। बारातियों का धूमधाम से स्वागत हुआ। द्वारचार का रस्म होने के बाद जयमाल की रस्म शुरू हुई। दुल्हन के स्टेज पर पहुंचते ही अचानक जौनपुर क्षेत्र की एक युवती भी स्टेज पर पहुंच गई। युवती को देख दूल्हे के साथ ही उसके परिजनों में हड़कंप मच गया।



युवती ने स्टेज पर ही हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि दूल्हे का उससे प्रेम संबन्ध है। धोखा देकर यह शादी कर रहा है। युवती ने हंगामा मचाने के साथ ही 112 नम्बर डायल कर पुलिस भी बुलवा ली। युवती का हंगामा देख शादी रोक दी गई। युवती के इस तरह से हंगामा करते देख दुल्हन के परिवार वाले भी सकते में रह गए।



युवती ने बताया कि उसकी युवक से कोर्ट मैरिज हो चुकी है। दूल्हे के नाम का हाथ पर बना टैटू भी युवती ने दिखाया। युवती ने बताया कि शादी की बात पता चलने पर लगातार फोन कर रही थी लेकिन मोबाइल नहीं उठाने पर यहां तक आना पड़ा। युवती की बातें सुनकर खुशी के माहौल में सन्नाटा पसर गया।



रंग में भंग पड़ते ही कन्या पक्ष के लोगों ने वर पक्ष को बंधक बनाकर खर्च का हर्जाना मांगने लगे। हाथों पर मेंहदी रचाकर स्वर्णिम भविष्य के सपने देखरही दुल्हन पूरे माहौल से हतप्रभ रह गई। वह रोते-रोते बदहवास हो गई। पुलिस दूल्हे व युवती को लेकर थाने आयी। पुलिस ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। दोनों पक्ष पंचायत के माध्यम से अपना सुलह समझौता कर रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button