टीवी खोल रही 10 साल की बच्ची को लगा करंट, मौत
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के वाटर वर्क्स कॉलोनी में टीवी खोलते समय एक बच्ची को करंट लग गया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा के मुताबिक शिवलोक कालोनी के पास वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी विनीत शोरूम में साफ-सफाई का कार्य करते हैं।
सोमवार की शाम को 10 साल की बच्ची मानसी टीवी खोल रही थी। इस दौरान उसे करंट लग गया। घटना का पता तब चला जब बच्ची की आवाज सुनकर परिजन अंदर पहुंचे। देखा तो तो बच्ची को जमीन पर बेहोश पड़ी थी। आनन फानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे लौटा दिया।
बच्ची को रानीपुर झाल स्थित एक अस्पताल में ले गए लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि बच्ची की करंट लगने से मौत हुई है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। बच्ची कक्षा तीन की छात्रा थी।