कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू: ड्राइविंग टेस्ट और वाहन पासिंग के लिए तिथियां तय
कुल्लू। परिवहन विभाग की ओर से जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में विभिन्न स्थानों पर वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां तय की हैं। 11 जुलाई को लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर में, 12 जुलाई को केलांग में ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग होगी। जिला कुल्लू के मनाली में 13 जुलाई को ड्राइविंग टेस्ट और 14 जुलाई को वाहनों की पासिंग होनी है। इसी तरह 15 जुलाई को कुल्लू में ड्राइविंग टेस्ट और 16 जुलाई को वाहनों की पासिंग होना निश्चित किया गया है। वहीं बंजार में 22 जुलाई को ड्राइविंग टेस्ट और 23 जुलाई को वाहनों की पासिंग होगी।