राकेश बबली का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति : नवीन शर्मा
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा हिमाचल परिवार ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को खो दिया है जहाँ जहाँ भी पार्टी व संगठन ने जहां जहां भी उनकी जिम्मेवारी लगाई वहां उन्होंने अपनी जिमेवरियों का बखूबी निर्वहन किया ।नवीन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के नाते व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते राकेश बबली जी ने हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर आम जनमानस तक पंहुचाने का काम किया ।
डॉक्टर राकेश बबली जी का अकस्मात स्वर्ग सिधार जाना अत्यंत पीड़ादायक व हृदयविदारक है । नवीन शर्मा ने उनके परिवार के प्रति सम्वेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा हिमाचल भाजपा परिवार उनके साथ है ।