शोभायात्रा के साथ आज होगा मां शूलिनी मेले का आगाज, देख सकेंगे Live

सोलन। कोरोना काल के लंबे समय के बाद राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का आयोजन आज होने जा रहा है। मां शूलिनी मेले का आगाज आज माता की शोभायात्रा के साथ होगा। पारंपरिक वाद्य यंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ मां की पालकी निकलेगी। मां शूलिनी पालकी में सवार होकर दोपहर 2:00 बजे मंदिर से निकलेंगी और अपनी बहन से मिलने के लिए गंज बाजार स्थित मंदिर में पहुंचेंगी। सोलन जि़ला के साथ-साथ प्रदेश व देश के लोग भी अब सोलन के प्रसिद्ध राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का लाईव प्रसारण देख सकेंगे।
इस संबन्ध में उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने पहल की है। उन्होंने कहा कि माँ शूलिनी को समर्पित राज्य स्तरीय मेला अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और सभी लोग अपने घर पर भी मेले का लाईव प्रसारण देख पाए इसके लिए जि़ला प्रशासन सोलन द्वारा लाइव प्रसारण का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2022 का सीधा प्रसारण (लाईव) जि़ला प्रशासन सोलन के फेसबुक पेज District Administration Solan पर किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि 24 जून से 26 जून, 2022 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला के मुख्य आकर्षणों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि माँ शूलिनी मेले का फेसबुक पेज पर पहली बार लाईव प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने सभी से फेसबुक पेज लाईक करने के साथ-साथ शेयर करने की भी अपील की है।