कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
शिक्षा : बदल गया स्कूलों के खुलने का ‘टाइम, आदेश जारी

धर्मशाला । उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब स्कूलों के खुलने और छुट्टी होने की समय सारिणी पहले की तरह की रहेगी।
इस बाबत 19 मई को जारी निर्देशों को निरस्त कर दिया गया है जिसमें भारी गर्मी और लू के चलते स्कूलों को प्रातः 7ः45 पर खोलने तथा दोपहर एक बजे छुट्टी के आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि प्री मानसून तथा गर्मी में कमी होने के चलते अब स्कूलों को अब पहले की ही समय सारिणी के अनुसार खोला जा सकता है।