हाईवे चौड़ीकरण से प्रभावितों की समस्याओं का होगा समाधान, ये उठाया कदम

कुल्लू । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जिला में टकोली से मनाली के बीच बनाए जा रहे फोरलेन से प्रभावित परिवारों की शिकायतों का समाधान करने के लिये एसडीएम मनाली तथा एसडीएम कुल्लू की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया है। ये समितियां टकोली से मनाली तक अपने संबंधित क्षेत्रों का बारीकी के साथ निरीक्षण करेंगी और रिपोर्ट सौंपेगी। समितियों में लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, हि.प्र. विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मिलित किया गया है।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने यह जानकारी आज यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक का आयोजन फोरलेन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ उनकी समस्याओं को सुनने व समाधान करने को लेकर विशेष तौर पर किया गया। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन फोरलेन प्रभावित परिवारों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उचित होगा, समिति की रिपोर्ट के उपरांत तदानुसार समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सेन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।