कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
धर्मशाला के कई क्षेत्रों में 13 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

धर्मशाला । सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण टंग, टिकरी, सालिग, अंधराड़, बलहेर, नरवाणा, तिरंगा, कण्ड, कडियाना, बागीअडा जूल इत्यादि क्षेत्रों में 13 जून, 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा । उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।