अपराध/हादसे
दुखद : गहरी खाई में लुढ़की कार, मां की मौत, बेटा जख्मी

शिमला। शिमला जिला के कोटखाई में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मां की मौत हुई है जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार आईजीएमसी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर मां -बेटा कहीं जा रहे थे कि कोटखाई दरकोटी में जैसे ही पहुंचे तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों को गाड़ी से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर कोटखाई निवासी महिला की मृत्यु हो गई जबकि युवक को कोटखाई अस्पताल से आईजीएमसी रेफर किया गया है।