जन्मदिन हो या और शुभ मौका, पौधे जरूर लगाएं, क्योंकि…
बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से व ग्राम वसियों के सहयोग से विशव् पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और पौधरोपण किया। युवक मंडल के उप प्रधान मोहित कुमार ने बताया कि प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास पौधे लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हों तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण लें।
अपने या बच्चों के जन्मदिन हों या कोई भी यादगार क्षण हो, पौधे लगाकर उन यादों को बनाएं रखें।
अपने घर आंगन में थोड़ी सी जगह पेड़ पौधों के लिए रखें। इस मौके पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार, उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, साहिल, अनमोल, संदीप, नितिन, करण कुमार, प्रिंस, हेमलता, अर्चना कुमारी, स्नेहा दिव्यांशु, साहिल, गुरूप्रीत, जसप्रित, गुरप्रीत, मोहित कौण्डल, पलक, करण कौण्डल भी मौजूद रहे।