कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आधार सत्यापन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी
ऊना। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों की ई-केवाईसी प्रमाणीकरण विकल्प के माध्यम से आधार सत्यापन करने की तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण स्वयं पीएम किसान पोर्टल/ऐप या लोकमित्र केंद्र के माध्यम से 31 जुलाई, 2022 तक करवाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में उन्हें योजना का लाभ मिलना जारी रहे।