पति की गैरमौजूदगी में जेठ कमरे में आ घुसा, दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा

डाडासीबा(देहरा)। डाडासीबा में किराए के मकान में रह रही उत्तर प्रदेश की महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है जो कि देहरा क्षेत्र में किराए के मकान में अपने पति व बच्चों के साथ रहती है।महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 25 मई को जब वह अपने बच्चों के साथ कमरे में थी तो उसका जेठ कमरे में आया और उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया। उस वक्त उसके बच्चे सो रहे थे तथा उसका पति दिहाड़ी लगाने गया हुआ था।
वहीं महिला की शिकायत के आधार पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना देहरा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।