बिलासपुर : घुमारवीं से लठियानी वाया शाहतलाई कोडरा सड़क को डबल लेन करने के लिए 293 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार
बिलासपुर। घुमारवीं से लठयानी वाया शाहतलाई कोडरा सड़क को डबल लेन करने के लिए 293 करोड़ रुपये की ड़ी पी आर बनाई गई है । यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत नघ्यार के गांव बनाल , ठेडू ,नघ्यार ,भगतपुर ,कुट, मरुडा में महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत पदयात्रा तथा जनसमस्याओं को सुनने के दौरान दी उन्होंने अधिक्तर समस्याओं का निवारण मौके पर किया । उन्होंने बताया कि घुमारवीं से लठयानी वाया शाहतलाई कोडरा एम ड़ी आर सड़क की 293 करोड़ रुपये की ड़ी पी आर बनाई गई है । इस सड़क की एम डी आर में स्वीकृति दिलवाई। इस सड़क का निर्माण दो भागों में किया जाएगा। जिसमे घुमारवीं से शाहतलाई एम ड़ी आर सड़क पर 225 करोड़ रुपये तथा शाहतलाई से लठयानी तक 69 करोड़। विधायक ने बताया कि लोगों को वेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से बच्छरेटू से नघ्यार सड़क के स्तरोन्नयन का कार्य किया गया । उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षाे में ग्राम पंचायत नघ्यार में 33 लाख 6 हजार रु से विभिन्न विकास कार्य करवाए गए । सम्पर्क सड़क शिव मंदिर मरूड़ा से कुट गावं नघ्यार की मुरमत केलिए 3 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत करवाए । राजकीय प्राथमिक पाठशाला मरूड़ा स्कूल बिल्डिंग की मुरमत हेतु 7 लाख 14 हजार रुपए स्वीकृत करवाए । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघ्यार की भवन की मुरमत के लिए 8 लाख 57 हजार रुपये स्वीकृत करवाए । काली माता मंदिर से गावं मरुड़ा तक सम्पर्क मार्ग का 50 हजार रुपये,एससी बस्ती नघ्यार के लिए 50 हजार रुपए से रास्ते का निर्माण के लिए स्वीकृत करवाए । प्रेमा राम के घर से गावं नघ्यार के लिए एक लाख रुपये से पक्का रास्ता के निर्माण, कार्यपूर्ति रोड भगतपुर से पंप हाउस जोल पीरथान के लिए एक लाख 70 हजार रुपये स्वीकृत करवाए। मेन रोड से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघ्यार के लिए रास्ते का निर्माण एक लाख 50 हजार रु स्वीकृत करवाई । भगतपुर से मोहिन्द्र सिंह चंदेल के घर व अन्य गावंवासी के घर तक 3 लाख रुपये से सम्पर्क सड़क निर्माण करवाया गया । सामुदायिक भवन का निर्माण गावं नघ्यार के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत करवाए । खेल मैदान की मुरमत वार्ड न० 3 गावं नघ्यार (भरेड़ी) की मुरम्मत के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत करवाए । महारानी लक्ष्मी बाई महिला मण्डल नघ्यार,गौरी शंकर महिला मण्डल कुट मरूड़ा,महिला मण्डल नघ्यार,शिव शक्ति महिला मण्डल नघ्यार,बाबा बालक नाथ महिला मण्डल मरूड़ा को एक लाख 75 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। उन्होंने गांव नघ्यार की पेयजल समस्या को हल करने के निर्देश जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए । इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान बबीता देवी , पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद, पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह, भाजयुमो महामंत्री मनोज चन्देल एस डी ओ जल शक्ति विभाग जगदीश शर्मा, एस डी ओ विधुत नंद लाल उपस्थित थे ।