अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending
बिलासपुर में पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त; चालक समेत…..
बिलासपुर। सड़क हादसों का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पर्यटकों की एक बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली जा रही एक और पर्यटकों की बस के तेज रफ्तार के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसा बिलासपुर जिले के तहत आते गरामोड़ा के समीप का है। बस उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की थी। हादसे के वक्त बस में बस कंडक्टर, चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार था। हादसा देर रात पेश आया है।
जब बस गरामोड़ा से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस बीच रास्ते में बस की तेज रफ्तार होने के चलते बस फोरलेन से उतर डंगे से जा टकराई। वहीं स्वारघाट पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है। व आगामी कार्रवाई की जा रही है।