शिमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) सत्र् जनवरी 2022 के लिए पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिंग (Post Basic B.Sc. Nursing) तथा बी0एड0 (B.Ed.) कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु रविवार, 8 मई, 2022 (प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे) को देश भर में प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का आयोजन करेगा। हिमाचल प्रदेश में उक्त परीक्षा का आयोजन इग्नू अध्ययन केन्द्र/परीक्षा केन्द्र, शिमला (1101), मण्डी (1102) तथा धर्मशाला (1105) पर किया जाएगा।
पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं तथा इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वैबसाइट पर उपलब्ध लिंक से भी कन्ट्रोल नं0, फार्म नं0, मोबाइल तथा जन्म तिथि आदि विवरण डालकर प्रिंट ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केन्द्र संजौली (शिमला), मण्डी, धर्मशाला अथवा क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष नं0 0177-2624612 पर सम्पर्क किया जा सकता है।