नौकरी/युवा

घुमारवीं में नौकरी का मौका, इंटरव्यू 11 को, तनख्वाह 15000 तक

बिलासपुर। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि फ्यूजन बी पी ओ  सर्विसेज लिमिटेड मोहाली  पंजाब द्वारा  कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 300  पदों  को भरने हेतु दिनांक  11 मई, 2022 को  सुबह 11 बजे से  कैंपस इंटरव्यू का आयोजन उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं, बिलासपुर हि. प्र.  में किया जा रहा है। इन पदो  के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10$2 पास या अधिक, मासिक वेतन 10000/-से लेकर 15000/- रूपये होगा।



उन्होने बताया कि 18-35 आयुवर्ग के पुरुष अथवा  महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 11-5-2022 को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं, बिलासपुर हि. प्र.   पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू  में भाग ले सकते है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button