मुख्यमंत्री 7 मई को बंजार विधानसभा के दौरे पर

कुल्लू। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 7 मई को बंजार विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वह विधानसभा क्षेत्र के लिये करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रातः 10.30 बजे मेला ग्राउण्ड सैंज में खण्ड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। रैला-सैंज लक्षमी नारायण मंदिर तथा लारजी उपमण्डल में जल जीवन मिशन के तहत स्त्रोत स्तर संवर्द्धन की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत वह मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री इसी दिन बाद दोपहर तीन बजे कला केन्द्र बंजार में पलगी, धलान, रोट भलान, माहूं, गड़सा, रैला, रोट, धारा, तरारा, रोनल, डोनल, कशादी, धारा फलाण, कोठी चैहणी, खड़ागाड़, सेरी, बालागाड़, तांदी चेथर, पेखडी, सरची, लायदा, टिलरू, थाटीबीड़ तथा रत्वाह के लिये जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। वह हिरब, सजवार, जिभी, घियाघी, सरची तथा बंधाल जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। बंजार शहर के लिये मल निकासी योजना तथा एपीएमसी कुल्लू के मार्किट यार्ड बंजार की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री साई रोपा स्थित वन विभाग के नेचर पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। इसके उपरांत वह कलाकेन्द्र बंजार में जनसभा को संबोधित करेंगे।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेन्द्र शौरी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।