हिमाचलः अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी कार; चाचा-भतीजे की मौत
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गैहरा-लेच संपर्क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि दूसरे ने मेडिकल कालेज चंबा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गैहरा से लेच की ओर जा रही कार पुल पार करते ही मोड़ से अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। इस हादसे में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि भजीते ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जार ही है। मामले की पुष्टि पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने की है।