शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में 4 मई को कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

मंडी । विद्युत उपमंडल साईगलू के सहायक अभियंता ई.-हुकम चंद ने बताया कि 4 मई को उपमंडल साईगलू के अन्तर्गत कोटली, भरगाव, डवाहन, लागधार, सैन, साईगलू, साई, बग्गी, गोखड़ा वीर, लाग, संदोह, तरनोह तथा तल्याहड़ रंधाड़ा पधिउं, तांदी, पतरौन, लोहारडी, मराथु व आस-पास के क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।