
रामपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक सड़क हादसे में कार गहरी खाई में गिर गई। दुर्घधटना में चालक की जान चली गई जबकि, दो और लोग जख्मी हो गए।
जिला शिमला में ननखड़ी थाना के अंतर्गत ननखड़ी-पुनन मार्ग पर एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व दो लोग घायल हो हुए। घायलों को ननखड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात्रि ननखड़ी पूनम सड़क पर कंडलु पुन्न के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे में कार चालक संजीव कुमार गांव बड़ोग तहसील ननखड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि व पवन कुमार घायल हो गए है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।