अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
दुखद : बहन भाई के कमरे में गई तो फंदे पर लटका मिला

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जंगलरोपा में एक युवक ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक दिल्ली में सीसीटीवी की मरम्मत का कार्य करता था। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार युवक शुक्रवार को दिल्ली से अपने घर पहुंचा था। यहां उसने शनिवार देर रात घर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब युवक की बहन सुबह उसके कमरे में गई तो भाई को फंदे पर लटकता देख उसने जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। बेटी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बता दे कि युवक की माता का देहांत पिछले वर्ष ही हुआ था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।