हिमाचलः नशे में थ्रेशर मशीन की स्पीड बढ़ा दी; व्यक्ति के कटे दोनों हाथ
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसा धौलाकुआं के भारापुर में पेश आया है। यहां थ्रेशिंग के दौरान एक व्यक्ति की दोनों हाथ कट गए। आरोप है कि चालक नशे की हालत में काम कर रहा था और फोन पर बात करते करते उसने अचानक मशीन की स्पीड बढ़ा दी।
13 अप्रैल की रात को गेहूं निकालने के लिए ट्रैक्टर को बुलाया
जानकारी के अनुसार महिला तारा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मृत्यु काफी साल पहले हो चुकी थी, जिसके चलते वह अपने भाइयों के साथ भारापुर में रहती है। उसने बताया कि 13 अप्रैल की रात को उन्होंने गेहूं निकालने के लिए ट्रैक्टर को बुलाया। धीरे-धीरे उसके भाई थ्रेशिंग मशीन में गेहूं निकालने लगे। इसी दौरान अचानक थ्रेशिंग की स्पीड बढ़ गई और गणेश के दोनों हाथ उसकी चपेट में आ गए।
चालक नशे की हालत में काम कर रहा था
महिला का कहना है कि चालक नशे की हालत में काम कर रहा था और फोन पर बात करते करते उसने अचानक मशीन की स्पीड बढ़ा दी।कि हादसे के बाद उसे 108 की मदद से नाहन अस्पताल लेकर भी आए, लेकिन यहां से गणेश की गंभीर हालत को
देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। महिला ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इस बारे में इस कारण सूचित नहीं किया कि उन्हें 108 के माध्यम से सूचना मिल जाएगी। लेकिन जब कोई कार्यवाही नही हुई तो उन्होंने 20 अप्रैल को सीएम हेल्पलाइन पर इस बारे शिकायत दर्ज करवाई। उधर डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।