बिलासपुर। जिला बिलासपुर में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से अफीम की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार निवासी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम गश्त पर थी। इस दौरान ढींगू-समोह में सामने से एक व्यक्ति आ रहा था।
उसने पुलिस को जैसे ही देखा वह एकदम से घबरा गया और पीछे की तरफ भागने लगा। भागते-भागते उक्त व्यक्ति ने अपनी जेब से कोई वस्तु झाड़ियों में फेंक दी। शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। व्यक्ति द्वारा फेंकी गई वस्तु को जब पुलिस टीम ने चैक किया तो उसमे से 116 ग्राम अफीम बरामद हुई।
उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन की जा रही है।