अपराध/हादसे
हिमाचल : बस और कार कर में जोरदार टक्कर, दो महिलाएं और तीन बच्चे

सोलन। ओच्छघाट में यह हादसा पेश आया, जहां पंजाब रोडवेज की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब हादसे का शिकार हुई बस बडू साहिब से बठिंडा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सोलन की तरफ से आ रही कार की बस के साथ टक्कर हो गई। अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस टक्कर में कार सवार चालक, दो महिलाएं व तीन दुधमुंहे बच्चे घायल हुए हैं।
हादसे के बाद इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हादसे के संबंध में जानकारी पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।