सनसनीखेज : महिला और उसके बच्चे का शव फंदे पर लटका मिला

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के अंतर्गत आते जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। रतनाड़ी में एक महिला और उसके 9 माह के बच्चे का शव फंदे से लटका बरामद हुआ है। मामले का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मृतका के पति ने शव को नीचे उतार दिया था। अब पुलिस को मृतका और उसके बच्चे की पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार है, जिससे मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।
बताया गया कि मृतका का पति सागर जब दिहाड़ी लगाकर वापस अपने घर लौटा तो उसने पाया कि उसकी पत्नी और बच्चा फंदे से लटके हुए हैं। इसके बाद उसने स्थानीय बगीचे के मालिक के जरिए पुलिस तक इस बात की जानकारी पहुंचाई। मामले का पता चलते ही पुलिस थाना कोटखाई की टीम ने मौके पर पहुंच आगामी कार्रवाई अमल में लाई। मूलरूप से यह सभी नेपाल निवासी हैं। कोटखाई पुलिस थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।