हिमाचल : अभी परेशान करेगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आने वाले चार दिन अभी मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने छह अप्रैल तक मौसम के साफ रहने के आसार जताए हैं। ऐसे में प्रदेश में आने वाले एक हफ्ते तक गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा, लोगों को गर्मी से जल्दी राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के कई जिलो में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं तीन फरवरी को भी मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी हुई है।