बिलासपुर : अपरेंटिस एवं नीम ट्रेनी के 20 पदों के कैंपस इंटरव्यू होगें 8 अप्रैल को
बिलासपुर । मैसर्ज आई. टी. सी. लिमिटेड बद्दी हि.प्र. द्वारा 10 अपरेंटिस एवं 10 नीम ट्रेनी के पदों के लिए 8 अप्रैल को सुबह साड़े 10 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर हि. प्र. में किया जा रहा है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स , फिटर , मशीनिस्ट , टर्नर , एम् एम् वी, एवं अन्य टेक्निकल ट्रेड्स में आई टी आई पास रखी गई है। इन पदों को भरने के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रखी गई है। अपरेंटिस के पदों के लिए मासिक मानदेय 9500 रूपये तथा नीम ट्रेनी के पदों के लिए मासिक मानदेय 11000 रूपये दिया जायेगा । इसके अतिरिक्त सब्सिडाइज कैंटीन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
18 से 24 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 8 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर हि. प्र. कैंपस इंटरव्यू में पहुँच कर भाग ले सकते है । यह जानकारी आज जिला रोजगार अधिकारी, राजेश मैहता ने दी।