कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू में 31 मार्च को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कुल्लू । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने सूचित किया है कि 11/0.440 केवी, 250 केवीए कैटल ग्राउंड विद्युत उप केन्द्र की लाईनों की आवश्यक मुरम्मत तथा रख-रखाव हेतु 250 केवीए बाला बेहड़ ढालपुर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों महंत बेहड़, ऋतुराज कंपलैक्स तथा छमल्टी नाला में 31 मार्च, 2022 (वीरवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।