मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने का सुनहरा मौका; करना होगा ये काम
कुल्लू। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के मद्देनजर 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जिन मतदाताओं के नाम अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं तथा जिनकी आयु पहली जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है,
वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।उन्होंने कहा कि नाम दर्ज करवाने के लिए किसी भी कार्य दिवस में अपने मतदान केंद्र के बूथ लेबल अधिकारी के कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल अथवा अपने एंड्रॉयड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके फार्म संख्या-6 में आवेदन करें। इसमें आवश्यक दस्तावेज जन्मतिथि अथवा आयु प्रमाण पत्र और वर्तमान निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा एक पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो जो 3.5 बाई 3.5 सेंटीमीटर हो और चेहरे की सामने की आकृति स्पष्ट हो, उसे संलग्न करें।
इसके अलावा पहले से पंजीकृत मतदाताओं से भी अनुरोध है यदि उनके नाम आयु रिश्तेदार के नाम अनुभाग या गांव के नाम में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे भी समय रहते ठीक करवाने के लिए संबंधित बूथ लेबल अधिकारी से संपर्क करें। एसडीएम ने कहा कि पूर्व में पंजीकृत मतदाता भी अपना व अपने परिवार के सदस्यों के नामों के दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त गूगल सर्च में हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग टाइप करके अपनी पहचान पत्र संख्या डालकर अनलाइन भी नाम चेक कर सकते हैं। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे हुए मतदाताओं के लिए यह सुनहरा अवसर है उन्होंने आम जनता से अपील की है किवह इस शुभ अवसर का लाभ अवश्य उठाएं और आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।