
मंडी। हिमाचल में नशा तस्करी के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए हुए है। लेकिन हिमाचल पुलिस ने नशे पर लगाम लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। जिला मंडी में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
जानकारी अनुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान तत्तापानी के निकट मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया जिसमें तीन युवक सवार थे। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई तो 8.55 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप में सवार तीन युवकों से चिट्टा बरामद हुआ है। व आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाी अमल में लाई जा रही है।