बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल में 19 मार्च को दिव्यांगता शिविर होगा आयोजित
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि 17 मार्च को आयोजित होने वाला दिव्यांगता शिविर अब 19 मार्च को क्षेत्रीय अस्पताल में आयोजित होगा।
इस शिविर में अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र (Unique Disability ID Card ) हेतु दिव्यांगता शिविर लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन के अधिकार विधेयक 2016 के तहत दिव्यांगता के प्रकारों को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया गया है जिसमें अंधापन, कम दृष्टि, कुष्ठ रोग, बहरापन, लोकोमोटर दिव्यांगता, बौनापन, बौद्धिक दिव्यांगता, मानसिक बीमारी, आॅथ्टज्म स्पेक्ट्रम विकार, सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, जीर्ण तंत्रिका संबंधी स्थितियां, विशिष्ट सीखने की अक्षमता, मल्टीपल स्केलेरोसिस, भाषण व भाषा दिव्यांगता, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, सिकल सेल रोग, बहरापन सहित कई दिव्यांगता, एसिड अटैक पीडित, पार्किंसंस रोग शामिल है।
उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र हेतु कर www.swavlambancard.gov.in वैवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण अवश्य करवाएं और विशेष शिविरों में तथा हर महीने के प्रथम व तीसरे शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आकर अपना अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र बनाकर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओें का लाभ उठाएं।उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशन कार्ड/वोटर कार्ड/आधार कार्ड तथा दिव्यांग व्यक्ति के 4 फोटो आवश्यक है।