चैहड़ दंगल घुमारवीं: लखदाता पीर के मंदिर में चद्दर चढ़ाकर दंगल का आगाज
घुमारवीं। भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान बनाने वाले घुमारवीं क्षेत्र का महशूर चैहड़ दंगल घुमारवीं के अखाड़े में स्थापित लखदाता पीर के मंदिर में आज चैहड़ दंगल कमेटी सदस्यों द्वारा विधि वत रूप से ढोल नगाड़ों के साथ चद्दर चढ़ा कर आज 18-अप्रैल-2022 को होने वाले भारत केसरी दंगल का आग़ाज़ किया गया।
जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के प्रधान जोगिंदर जोगी जी ने बताया। कि आज समस्त सदस्यों द्बारा लखदाता पीर मंदिर पर चादर चढ़ा कर दंगल का आगाज कर दिया गया।दंगल कमेटी महासचिव कमल ठाकुर ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा की चद्दर चढ़ा कर आज समस्त कमेटी ने बैठक की व आगे की होने वाली सभी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई।
कमल ठाकुर ने बताया की इस बार ऊपर व नीचे पवेलियन में इस बार इन लोगों को बैठाया जाएगा जो चैहड़ दंगल को अपनी नेक कमाई देते हैं
इस कार्य को बिलकुल सख़्ती से लागू किया जाएगा।कमल ठाकुर ने बताया की इस बार उत्तर भारत के नामी पहलवान महाराष्ट्र, पंजाब , उत्तर प्रदेश आदि से काफ़ी पहलवान बुलाए जा रहे हैं जो दंगल की सोभा बढ़ाएँगे।